चेयरमैन संघ अध्यक्ष ने यादव मेडिकल स्टोर का फीता काट किया उद्धघाटन۔۔۔

अंकित शुक्ला


उन्नाव | क्षेत्र  के माखी थाना राऊ मे यादव मेडिकल स्टोर का उद्धघाटन किया चेयरमैन संघ अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी ने और उन्होंने कहा क्षेत्र मे बढ़ती माँग को देखते हुए सुखवीर यादव ने आज अपने चेत्र के गाँव राऊ मे मेडिकल स्टोर खोल कर क्षेत्र वासियों को सस्ती और अच्छी दवाए मुहैया कराएंगे जो ग्रामीणों को शहर के लिये दवा लेने जाना पड़ता था अब वही दवा यादव मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी


क्षेत्र में मेडिकल स्टोर खुलने से लोगो ने कहा अब हम लोगो को अच्छी और सस्ती दवा यादव मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी यादव मेडिकल स्टोर का फीता काट करके चेयरमैन संघ अध्यक्ष ने उद्धघाटन किया इस मौके पर उपस्थित रहे चेयरमैन संघ अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी दवा सप्लायर मोहम्मद ख़ालिद मेडिकल स्टोर संचालक सुखवीर यादव शानू आदि।


 


टिप्पणियाँ