बिंदकी पुलिस को मिली सफलता 10 बोरी पकड़ा गांजा۔۔۔

बच्छराज सिंह मौर्य 


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्माके निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को बिंदकी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी। बिंदकी पुलिस ने फरीदपुर के पास एक ट्रक से 10 बोरियों में 294 किलो गांजा बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी बिंदकी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह द्वारा उप निरीक्षक रितेशकुमार कस्बा बिंदकी में मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजा के साथ तीन तस्करों को पुलिस बल की मदद से ट्रक को घेर कर गिरफ्तार कर लिया ।अभियुक्तों में आजाद खान पुत्र सरफराज खान निवासी ग्राम नरैचा थाना जाफरगंज फतेहपुर उम्र करीब 35 वर्ष, नरेश मनोरिया पुत्र बान सिंह निवासी ग्राम मकान नंबर 27 नागेश्वरबीड गांव थाना पाही नागपुर महाराष्ट्र व फिरोज शमशादखान पुत्र शमशाद खान निवासी प्लांट नंबर 63 नागेश्वर नगर ए पोस्ट कापसी तालुका कामठी जिला नागपुर महाराष्ट्र उम्र लगभग 30 वर्ष को गिरफ्तार किया। अभियुक्त ट्रक नंबर यम,यच40बीजी0586मे दाल के बीचमे दसबोरी गांजाभरकर ला रहे थे अभियुक्तों के पास से 3 अदद मोबाइल दो अददआधार कार्ड एक डेबिट कार्ड तथा 2700 नगद रुपए प्राप्त हुएतथा एक ट्रक भी बरामद हुआ है जिसमें दाल भरकर लाई गई थी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह उप निरीक्षक रितेश कुमार महेंद्र प्रताप सिंह राम नरेश यादव हमराही चंद्रशेखर यादव शाहनवाज हुसैन संदीप तिवारी सुनील कुमार यादव अभिषेक यादव नवनीत यादव अरुण कुमार थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर को ₹10000 दस,हजार रुपएपुरस्कार देकर सम्मानित किया है !


टिप्पणियाँ