बिजली विभाग की कार्यशैली से ग्रामीणों मे मायूसी۔۔۔

 अंकित शुक्ला 


औरास उन्नाव। विद्युत विभाग की कार्यशैली से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला जब उनके यहां विद्युत का कनेक्शन नहीं होने के बावजूद भी भारी-भरकम बिल उनके घर वसूलने के लिए भेज दिया गया जिसकी शिकायत कैंप में उपस्थित एसडीओ से की लेकिन अभी तक उनको किसी प्रकार की राहत का आश्वासन नहीं मिल सका है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग की खराब व्यवस्था के चलते हैं


विकास खंड की ग्राम पंचायत खडवल में गोकरन पुत्र चौधरी ,चंदन पुत्र बाबू ,मनोज पुत्र बाबू, सहित तमाम किसानों के जिन्होंने कभी भी अपने जीवन काल में विद्युत का कनेक्शन नहीं कराया है और उनके घर विद्युत का भारी-भरकम बिल लगभग 26,000 रुपए भेज दिया गया जब बिजली का बिल किसानों ने देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने बताया कि बिजली का कनेक्शन हम लोगों ने कभी नहीं लिया है और ना ही हमारे यहां किसी प्रकार का कोई कनेक्शन लगा हुआ है । शनिवार को जब विद्युत विभाग का कैंप औरास में लगाया गया तो सभी किसान अपना बिल लेकर एसडीओ रामगोपाल के पास पहुंचे तो उनको अपनी समस्या बताई जिस पर अभी तक उन किसानों को आश्वासन के अलावा समस्या का समाधान नहीं निकल सका है ।


टिप्पणियाँ