भाजपा का दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण शिविर संपन्न۔۔۔۔
बच्छराज सिंह मौर्य
हथगाम/फ़तेहपुर - भारतीय जनता पार्टी हथगाम मण्डल का दो दिवसीय केंद्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन A.S चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल इटैली में संपन्न हुआ। शिविर की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजन जायसवाल तथा संचालन महामंत्री गणेशी लाल साहू ने किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप से कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा रहे इन दोनों का भाजपा नेता राजन जायसवाल ने माला पहनाकर सम्मानित करते हुए स्वागत किया ।
प्रशिक्षण के दौरान कई बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा किया गया जिसमें पहला बिंदु भाजपा का इतिहास और विकास के संबंध में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि किसी भी कार्यकर्ता को एक कुशल राजनेता व सामाजिक कार्यकर्ता बनने के लिए उसके व्यक्तित्व का विकास होना बहुत ही आवश्यक है उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति का विकास उसकी विचारधारा व संवेदनशीलता पर निर्भर करता है । इन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी इंद्रियों में काबू पा लेता है । उसका व्यक्तित्व स्वयं को भरने लगता है। जैसे जैसे व्यक्तित्व बढ़ता जाता है । वैसे वैसे व्यक्ति समाज में अपना स्थान बनाता जाता है, जब व्यक्ति अनुशासनहीनता, त्रुटिहीनता, एकाग्रता, एक्शन, सामूहिकतक, सत्यनिष्ठा, वास्तविकता, परिपकरिता व राष्ट्रीयता को स्वयं का एहसास होना आवश्यक है । प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रशिक्षण दाताओं ने अपने अपने विचारों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता को बताया और समझाया । वही प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्य रसद मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग पार्टी की नीतियों पर अमल करते हुए उन्होंने कहा कि मिलकर मजबूती से काम करें । इस मौके पर प्रशिक्षण शिविर में रमाकांत त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष अनिता गुप्ता, विजय बाजपेई, गणेशी लाल साहू, अभिजीत दिवाकर, अजय गुप्ता, सौरभ अवस्थी, आकाश प्रताप, महेंद्र सिंह मनोजनी दीक्षित, दीपक सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, अंशु शर्मा, नीरज सिंह राजन मिश्रा आदि मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें