बाइको की भिड़ंत में तीन लोग घायल..
नारायण मिश्रा
कानपुर | साढ़ दारगाहीलाल पुल के फार्म हाउस के पास बाइक की टक्कर से माँ, पिता,बेटा घायल हो गए अशु सविता 23 पुत्र रमेश सविता 40, माँ मिथलेश 38 निवासी रावतपुर भीतरगांव घायल हो गए आज अपने गांव रावतपुर चौधरियाना से कानपुर गल्लामंडी जा रहे थे
जैसे ही फार्म हाउस के पास पहुचे तभी कानपुर से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग घायल हो गए राहगीरों की सूचना में पहुची साढ़ पुलिस ने एबुलेंस बुलाकर घायलो को भीतरगांव सी एस सी भेज दिया माँ की हालत गंभीर बताई जा रही हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें