बहुचर्चित महिला दरोगा सुनीता गिरिफ्तार
जिसको ढूंढा गली गली वो मिली प्रकाश गेस्ट हाउस
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव। सुनीता चौरसिया की कारोना रिपोर्ट निगेटिव आई 12 नवम्बर 20 को हुआ था कांड। आत्महत्या के दुस्प्रेरण के तहत दोषी पाए गए महिला दरोगा सुनीता चौरसिया।
पुलिस ने हत्या के मुकदमे को आत्महत्या के दुस्प्रेरण में किया तरमीम। घटना के 12 दिन बाद आरोपी बहुचर्चित महिला दरोगा सुनीता चौरसिया गिरिफ्तार।
एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी के दबाव के चलते लगातार सुनीता चौरसिया के लिए पड़ रही थी लगातार दबिश। एसआईटी व कोतवाली पुलिस ने निलंबित महिला दरोगा सुनीता चौरसिया को सीजेएम कोर्ट उन्नाव में किया पेश। एसपी उन्नाव ने दोनो आरोपियों को गैरहाजिरी के तहत किया था निलंबित। आरोपी महिला थाना का निलंबित सिपाही चालक अमर सिंह यादव अभी भी फरार। पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर सिपाही अमर सिंह यादव। सीजेएम उन्नाव विराट श्रीवास्तव ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें