अवैध कच्ची शराब बनाते हुए अभियुक्त गिरफ्तार۔۔۔

 देवेश मिश्रा


लखीमपुर खीरी | पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेशानुसार अवैध शराब बिक्री व निष्कर्षण अभियान के अन्तर्गत थाना पसगवां की पुलिस चौकी बरबर टीम द्वारा दिनांक 8.11 .2020 को सुबह अभियुक्त कमलेश पुत्र अंगने नि0 मो0 रोशन नगर, कस्वा बरबर, थाना पसगवां खीरी को 40 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया।


तथा मौके पर ही करीब 1000 ली0 लहन नष्ट किया गया। जिसके संबंध मे थाना हाजा पर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। टीम में मौजूद चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह, कांस्टेबल सूरज कुमार, आनंद कुमार साहू व अन्य कांस्टेबल मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ