अपात्र को मिलता है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ?

यहां पर पात्र को नहीं अपात्र को मिलता है आवास योजना का लाभ


इनके पास रहने व सोने की भी जगह नहीं है जब थोड़ी सी भी बारिश हो जाती है तो उसके पास बैठने और खाने की जगह नहीं बचती किसी दूसरे के घर की ओर भागने लगते


अंकित शुक्ला


नवाबगंज प्रधान और अधिकारी की मिलीभगत से कोई भी योजना का लाभ गांव तक नहीं पहुंच रहा है।सरकार द्वारा चलाई गई अनेकों योजना का लाभ गांव तक नहीं पहुंच रहा है। रास्ते में ही अधिकारी और प्रधान की मिलीभगत से खा जाते हैं। इसका देखता जागता उदाहरण ग्राम पंचाय मौहारी के मजरा भागूखेडा का है।



राजेश कुमार एक गरीब परिवार का सदस्य है इसके पास ना कोई रहने की जगह है ना कोई खाने की जगह है। जो कच्चा घर था वह भी अधिक बारिश होने के कारण गिर गया और कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की गई ग्राम प्रधान और अधिकारी आए फोटो खींचकर ले गए पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इस सम्बंद में कई बार वह ब्लॉक में भी शिकायत पत्र दिया गया है पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। राजेश कुमार के पास छोटे-छोटे 4 बच्चे भी हैं। इनके पास रहने व सोने की भी जगह नहीं है जब थोड़ी सी भी बारिश हो जाती है तो उसके पास बैठने और खाने की जगह नहीं बच पाती है। किसी दूसरे के घर की ओर भागने लगते हैं यह हाल ग्राम पंचायत मौहारी का है


टिप्पणियाँ