आदि-वासी नारी सुरक्षा का संकल्प
मिशन शक्ति 'नशा मुक्त समाज'
संतोष कुमार
मिर्जापुर। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रिमोट एरिया में मिशन शक्ति के तहत जागरूक करने के उद्देश्य से दलित /कोल आदिवासी आधी आबादी को लालगंज सीओ भानु प्रकाश सिंह अपने पुलिस बल के द्वारा सड़क पर उन्हें विश्वास दिलाया कि आपका पुलिस प्रशासन, "मिशन शक्ति" के तहत आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। तो उन्होंने अपने हाथों में पकड़ा हुआ, दरांती नुमा हथियार लहराते हुए आश्वस्त किया।
"हम सक्षम है। अगर ऐसा अवसर आया तो, आपको केवल "उन्हें चीरघर"* पहुंचाने के लिए ही आना पड़ेगा। उच्च मनोबल को बिग सेल्युट मिशन शक्ति, नशामुक्ति, रोड सुरक्षा, ओवर लोडिंग, अवैध खनन व परिवहन आदि के बाबत विस्तार से जागृत कर उनकी क्षेत्रीय समस्या आदि पर परिचर्चा आयोजित की गई।
डिजिटल वालेंटियर ग्रुप में मजदूरी कर रहे साक्षर युवा व बच्चो को सम्मलित करने के उद्देश्य से उनके संपर्क नबर लिए गए। कार्यक्रम के अंत में उन्हें हमेशा की तरह अपने पास से अर्जित प्रशाद आदि का वितरण किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें