1090 के आरक्षी भूप सिंह यादव का प्रशंसनीय प्रयास۔۔

प्रितपाल सिंह 


लखनऊ | पुलिस की कर्त्तव्यनिष्ठा पाठ कोई लखनऊ 1090 में तैनात आरक्षी भूपसिंह यादव से सीखे आरक्षी भूप सिंह यादव ने गौतम बुद्ध पब्लिक इन्टर कालेज बिजनौर,लखनऊ में सड़क सुरक्षा के नियमों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु वीमेन पॉवर लाइन 1090 की जानकारी दी! तथा महिलाएँ, बालिकायें किस तरह से 1090 से सहायता ले सकती हैं इसके बारे में विस्तार से बताया !


सड़क सुरक्षा के विषय में आरक्षी भूप सिंह यादव ने बोलते हुये कहा,अपने वाहन को सदैव अपने बायें से चलाये, बेहतर होगा अपनी साइकिल या स्कूटी पर न अधिक लोगों को बैठायें न आवश्यकता से अधिक बोझा न लादें ! आरक्षी भूप सिंह यादव तथा 1090 पुलिस का यह प्रयास प्रशंसनीय कहा जायेगा !


टिप्पणियाँ