युवक ने सुबह लगाई फाँसी...
धीरज तिवारी
उन्नाव l युवक ने सुबह लगाई फाँसी सोहन लाल रैदास पुत्र सकटु उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम मुस्लावा थाना औरास जनपद उन्नाव द्वारा चंद्रपाल पुत्र गागा निवासी कनवा खेड़ा थाना औरास जनपद उन्नाव के आम के बाग में प्रातः 8 बजे स्वयं फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है
भाई रामकुमार पुत्र सकटु की तहरीरी सूचना पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक बैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें