युवक की गला काट कर हत्या

मांडा खास के कटका खवास की घटना 


संतोष कुमार 


प्रयागराज। थाना मांडा के ग्राम कटका खवास के तारा प्रयागराज में एक युवक की चाकू से गला काटकर युवक की हत्या कर दी गई। गौरतलब है कि विजय राज बिंद जो मोटरसाइकिल की सर्विस की दुकान खवास है प्रतिदिन की तरह कल भी वह अपनी दुकान में खाना पीना खाकर रात को सोए थे।



आज सुबह आसपास के लोगों की नजर विजय राज बिंद के दुकान पर पड़ी तो सभी लोगों के होश उड़ गए। विजय राज विंद के चाकू से गला कटा हुआ। सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि वह डेड बॉडी तभी जाएगी जब तक कि कुछ अधिकारी नहीं आ जाते। हमें न्याय और सुरक्षा नहीं मिल जाती तब तक हम डेड बॉडी को जाने नहीं देंगे। सड़क के दोनों तरफ रोड को बंद कर जाम लगा दिया।


 


टिप्पणियाँ