यूरो फ्रेश गैलरी के शोरूम का हुआ शुभारंभ...

प्रकाश शुक्ला 


उन्नाव | पीडी नगर में यूरो फ्रेश गैलरी के शोरूम का शुभारंभ करते उन्नाव के जनप्रिय सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता जी व हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी गरीबों के मसीहा विमल द्विवेदी जी के माध्यम से किया गया।


उक्त कार्यक्रम में वेट्रेंस इंडिया प्रांतीय अध्यक्ष एके दीक्षित जी व जिला अध्यक्ष आर के मिश्रा जी द्वारा कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर सदर विधायक पंकज गुप्ता जी व विमल द्विवेदी जी को सम्मानित किया गया।


टिप्पणियाँ