यूपी में 15 से खुलेंगे स्कूल...
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव | यूपी में 15 से खुलेंगे स्कूल, लखनऊ जिला प्रशासन ने जारी कीं गाइडलाइंस उत्तर प्रदेश में 15 अक्टूबर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। लखनऊ जिला प्रशासन ने लखनऊ में 15 अक्टूबर से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने के नियम तय कर दिए हैं।
इसके तहत स्कूलों को अपने यहां दो बेड का एक मेडिकल रूम बनाना होगा। वहीं, मास्क थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सिमीटर, चिकित्सा सुविधा और मेडिकल विशेषज्ञ को अनिवार्य किया गया है। डीएम ने कहा कि अभिभावकों की लिखित सहमति के साथ बिना स्कूल नहीं खोले जाएंगे। इसके अलावा ऑनलाइन क्लासेज पहले की तरह चलती रहेंगी और स्कूल हफ्ते में छह दिन ही चलेंगे। डीएम ने कहा कि बोर्ड कक्षाओं के बाद दूसरे चरण में 9वीं और 11 वीं की कक्षाएं चलाई जाएंगी। इसका फीडबैक आने के बाद तीसरे चरण में छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने पर फैसला होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें