यह दौर करो और मरो का दौर है -अंशू तिवारी

तिलक हाल में कांग्रेसियों की घाटमपुर उपचुनाव को लेकर अहम बैठक


संजय मौर्य 


कानपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के समस्त कांग्रेसजनो की बैठक तिलक हाल मे अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। बैठक मे विभिन्न कार्यक्रमो पर विस्तार से चर्चा हुई। जिसमे घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव मे कानपुर के कांग्रेस जनो का आवाहन किया गया। जिन लोगो का सम्बन्ध और सम्पर्क घाटमपुर के मतदाताओ से है वह घाटमपुर जाकर या टेलीफोन से या अन्य तरह से सामंजस्य स्थापित कर कांग्रेस प्रत्याशी कृपा शंकर संखवार को विजयी बनाने मे अपनी भूमिका का निर्वहन करे।



बैठक मे विशेष रुप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं कानपुर प्रभारी अंशू तिवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह दौर करो और मरो का दौर है ऐसे अवसर पर समस्त कांग्रेस जनो को एकजुट होकर के जनता के हितो की लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर रहना होगा। घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव मे अपने स्तर से अपनी सक्रिय भूमिका बनाये रखकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए काम करना होगा। शहर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण काफी समय बाद आयोजित मासिक बैठक मे कार्यकर्ताओं मे जोश और उत्साह देखने को मिला। जन विरोधी सरकार के खिलाफ हमे सड़को पर उतरकर संघर्ष करना होगा।


किसानो की समस्याओं को लेकर धरना एवं 31 तारीख को स्वतंत्रता सेनानी स0 बल्लभ भाई पटेल जयन्ती, श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के साथ महर्षि बाल्मीकी जयन्ती पर कार्यक्रम आयोजित होगे। आज महंगाई और बिजली कटौती को लेकर धरना एवं प्रदर्शन की रुपरेखा पर विचार विमर्श किया। अंत मे छावनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोहिल अंसारी के जन्म दिन पर केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। इस बैठक का संचालन के0के0 तिवारी ने किया। जिसमे प्रमुख रुप से सोहिल अंसारी, अब्दुल मन्नान, शंकर दत्त मिश्र, निजामुद्दीन खां, इकबाल अहमद, कमल जायसवाल, कमल शुक्ला बेबी, कृपेश त्रिपाठी, नौशाद आलम मंसूरी, पार्षद आमेाद त्रिपाठी, अमीम खां, नूर आलम, अमनदीप सिंह गंभीर, जरीना खातून, मो0 इरफान, मो0 आमिर, विमल तिवारी, राजेश द्विवेदी, सैमुअल सिंह लकी, राजीव द्विवेदी, सुनील राठौर, राजकुमार यादव, अनिल बाजेपई भुल्लड़, अनूप श्रीवास्तव, जीत सिंह, त्रिलोकी त्रिवेदी, इखलाक अहमद डेविड, सतीश दीक्षित, मानेष दीक्षित, मो कासिफ, डा0 संतोष त्रिपाठी, हाजी अफजाल, डा0 आरके जगत, अम्बरीस सिंह गौर, असित सिंह कुशवाहा, सुनील बाल्मीकी, नमिता कनौजिया, मो0 रफीक, लल्लन अवस्थी, नदीम सिद्दीकी, मेवालाल कठेरिया, चन्द्रमणि मिश्र, इमरान कुरैशी, स्नेहलता लाल, तौफीक कुरैशी, मो0 कासिफ बन्टू, तुफैल अहमद, अब्दुल खालिद, गुड्डे मंसूरी, अफजाल चैधरी, राजीव तिवारी, आसिफ इकबाल, राजेन्द्र बाल्मीकी, निर्मल गुप्ता, जफर शाकिर, अमृतलाल गंगा, सुरेन्द्र सिंह, कालिका प्रसाद तिवारी, स0 करमवीर सिंह, एजाज रशीद, सुबोध बाजपेई आदि उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ