व्यापारी और पुलिस की सूझबूझ से पकड़े गए लुटेरे.....
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव | सिविल लाइन थाना कोतवाली निवासी धीरेंद्र सदर उन्नाव जिनकी दुकान सैयद अब्बासपुर में मां पार्वती ज्वेलर्स के नाम से स्थित है के द्वारा जैसे ही अपनी दुकान खोल कर अपना आभूषण से भरा बैग अंदर रखे कि तभी चार लुटेरे अचानक उनकी दुकान पर पहुंच गए और तमंचे की नोक पर उनसे बैक को छीनकर भागने लगे धीरेंद्र कुमार द्वारा तत्काल पीआरबी 2928 को इस बात की सूचना दी गई जिसमें पुलिस के द्वारा तत्काल सक्रियता और मुस्तैदी दिखाते हुए
पीआरबी के चालक hg सचिन कुमार व कांस्टेबल पुष्पेंद्र द्वारा लुटेरों को घेराबंदी करके एक लुटेरे आदित्य चौधरी पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी पीताम्बर नगर थाना कोतवाली उन्नाव मय तमंचा जिसमें कारतूस लोड था और आभूषणों से भरा बैग पकड़ लिया जिसमें करीब ₹500000 के आभूषण बरामद हुए हैं घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई हैं इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की व्यापारियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें