वो चुप रहेगा
..वो मरती रहेंगी
मंजुल भारद्वाज
वो चुप रहेगा
बेटियों के साथ बलात्कार
होता रहेगा
वो चुप रहेगा
आम कैसे खाया जाए
इस पर वो इंटरव्यू देगा
छोले भठूरे
लिट्टी चोखे पर बात करेगा
बेटी के साथ बलात्कार पर
वो चुप रहेगा
अमीरों के मुंडन पर
उनके छींकने पर
ट्वीट करेगा
बेटियों के बलात्कार पर
चुप रहेगा
वो संस्कारों पर
ज्ञान बांटेगा
माँ भारती पर
प्रवचन देगा
बेटियों के बलात्कार पर
चुप रहेगा
मोर को दाना खिलायेगा
भोर से पहले
रातों रात
बलात्कार कर मार दी गई बेटी की
चिता जलवा देगा
उसका नामोंनिशान मिटा देगा
बलात्कारी राज करेंगे
वो चुप रहेगा
वो लूटने के लिए बोलता है
न्याय पर चुप रहता है
वो विष और विकार उगलता है
नफ़रत के बीज बोता है
शांति और प्रेम पर
वो चुप रहता है
बेटियां बलात्कार की शिकार
होती रहेंगी
वो मरती रहेंगी
वो चुप रहेगा !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें