विकलांग को हर समय मदद करने को तैयार

सेविका संस्था का प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने में होने वाली समस्या का समाधान करेंगे हम 



संजय मौर्य 


कानपुर। सेविका संस्था के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने सरकारी योजनाओं की जानकारी विकलांग व्यक्तियों व उनके अभिभावको को देते हुए कहा की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने मे कोई दिक्कत हो तो वो उनकी मदद हर समय करने को तैयार है। उन्होंने पेन्शन, यू०डी०आई०डी०, रेलवे रियायत, रेलवे यूनिक कार्ड, रोजगार के लिये ॠण सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लिये आवेदन करने व उसका लाभ लेने की जानकारी दी।


उन्होंने कहा की सरकारी योजनाओं का लाभ लेना अब आसान है। ज्यादातर योजनाओं का लाभ अब आन लाईन आवेदन करके लिया जा सकता है। किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने मे कोई दिक्कत हो तो वो प्रत्येक रविवार व मंगलवार को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में सुबह 9 से 12 बजे तक आकर समस्या का समाधान करवा सकता है। 



इस अवसर पर सेविका संस्था की निदेशक सिस्टर विमल ने मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कुमार का स्वागत किया और विकलांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये उनका आभार व्यक्त किया। सिस्टर विमल ने चल चित्र के जरिये विकलांग व्यक्तियों का उत्साह बढाया और जीवन में कभी निरास न होने के लिये प्रेरित किया। फिजियो थिरेपिस्ट डाक्टर मंसूर ने सी पी बच्चों को व्यायाम के जरिये विकलांगता से लड़ने के लिये प्रशिक्षित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वीरेन्द्र कुमार, सिस्टर विमल, डाक्टर मंसूर, अल्पना कुमारी, निर्मला, कुसुम अग्निहोत्री, रेखा मिश्रा, मीता, रमा आदि शामिल थी। 


टिप्पणियाँ