विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा निजीकरण के विरोध में धरने पर बैठे..

रवि मौर्य 


अयोध्या भारत की जनवादी नौजवान सभा  विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा निजीकरण के विरोध में प्रदेश भर में चलाए जा रहे आंदोलन की कड़ी में आज फैज़ाबाद में कर्मचारियों के चल रहे धरने को समर्थन देने के लिए जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी,मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह व कोषाध्यक्ष शिवकुमार श्रीवास्तव के साथ प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी पहुंचे।और आंदोलन का समर्थन किया।


धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार निजीकरण करके जनता के साथ धोखा कर रही है।सरकारी कल कारखाने को बेच रही है,2014 से आजतक एक भी नए कल कारखाने नही लगाई और सब बेच दे रहे है।बीएसएनएल, बीमा, बिजली,रेलवे,हवाई जहाज सब बेच दे रही है।यह सरकार आज जनता के साथ धोखा कर रही है।और मजदूरों,नौजवानों की अनदेखी करके ज्यादा दिन तक सत्ता में नही राह सकती झूठी और लुटेरी सरकार।इस सरकार को मजदूरों का आंदोलन तबाह कर देगा।आज पूरे देश के कर्मचारियों को एकजुट होकर जनविरोधी सरकार के खिलाफ मुकम्मल व शशक्त आंदोलन खड़ा करके उखाड़ फेंकना होगा।


टिप्पणियाँ