विधायक निधि से बना खरंजा का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक - राहुल प्रकाश
संतोष कुमार
उत्तर प्रदेश | मिर्जापुर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मैना गुसाईं में 96 विधायक राहुल प्रकाश जी से जानकारी प्राप्त हुआ की मैं ना गोसाईं में रोड ना होने की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर विधायक निधि से लव कुश के घर से माया शंकर पटेल के घर तक कमलेश प्रजापति द्वारा बनवाया गया खरंजा
वाले रोड का माननीय 96 विधायक राहुल प्रकाश के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया और ग्रामीणों द्वारा पंचायत भवन व पंचायत भवन के सामने हैंडपंप की डैनी दशा काफी खराब रही इस बात को लेकर ग्रामीणों ने विधायक जी से शिकायत किया और विधायक जी डीसी मनरेगा लालगंज से फोन करके बात किए और,कहे इस को जल्द से जल्द सुंदरीकरण कराया जाए और बताएं कि पंचायत भवन की दैनिक दशा खराब है और हैंडपंप तो इसमें ग्राम प्रधान की भारी लापरवाही मानी जा रही है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें