विधायक ने चौपाल लगा सुनी क्षेत्रवासियो की समस्याएं

नारायण मिश्रा 


अन्ना मवेशियों को लेकर जन आंदोलन को लेकर तैयार रहने की करी अपील


कानपुर (घाटमपुर)। बिठूर बिधानसभा विधायक अभिजीतसांगा ने आज साढ़ स्थित एक गेस्ट हाउस में चौपाल लगा लोगों की समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों को तत्काल फोन कर निस्तारण की बात कही साथ ही अपनी सरकार में ही अधिकारियों द्वारा बात न सुनी जाने तथा योजनाओ को सही ढंग से अधिकारियों द्वारा क्रियान्वयन न किये जाने की बात कही जिससे सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओ का सही दंग से अनुपालन नही हो पा रहा है।



जिससे सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है साथ ही अन्ना मवेशियों को लेकर जल्द ही जिलाधिकारी महोदय से वार्ता कर निस्तारण किया जाएगा साथ ही आवस्यकता पड़ी तो अन्ना मवेशियों को लेकर गांव गांव से किसानों को इकठ्ठा कर जन आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर मंडलअध्यक्ष दिलीप सैनी राजूपरिहार मनोज दुबे लल्ला सिंह रामद्दत मिश्र धर्मेंद्र। अवस्थी कल्लू साहू आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ