वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकङे तीन सन्दिग्ध
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव। सहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान तीन सदिंग्ध युवकों को पकड़ा। पकड़े गये आरोपितों के पास से पुलिस ने दो चोरी की बाइकें बरामद की है। पकड़े गये तीन युवकों में एक युवक बाल अपचारी पाया गया। जिसे देखरेख के लिए बाल कल्याण विभाग को सौंप दिया गया है। वहीं दोनो आरोपितो को कोर्ट में पेष करने के बाद जेल भेज दिया गया।
सहर कोतवाल दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार की देररात वाहन चेकिंग के दौरान अचलगंज तिराहे के पास से प्रियांषू रावत पुत्र सुधीर कुमार निवासी सिंगरोसी, नीलू सोनकर निवासी आदर्ष नगर व एक बाल अपचारी युवक को गिरफ्तार किया है। जिनकी निषानदेही पर पुलिस ने 24 अगस्त को जिला अस्पताल के पास से चोरी की गई बाइक व 26 अगस्त को वृद्वा आश्रम के पास से चोरी की गई बुलेट को बरामद किया है। पुलिस पूंछताछ में आरोपितो ने बताया कि तीनों एक ही स्कूल में पढ़ते है और बताया कि पुलिस चोरी की गई गाड़ियों को खोज रही थी इसलिए मंगलवार को वह सहर में कही बेचने जा रहे थे। सदर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितो को कोर्ट में पेष करने के बाद जेल भेज दिया। जबकि बालअपचारी को बाल कल्याण भेज दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें