उद्योग व्यापार मंडल ने चोरी, लूटपाट, हत्या की घटनाओ पर अंकुश लगाने की मांग
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत छिउलहा व आसपास हो रही घटनाओं मे चोरी लूटपाट हत्या पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी आदित्य सिंह को मांग पत्र सौंपा।
विगत दिनों सर्राफा व्यापारी की हत्या व लूट तथा छिउलहा मे व्यापारियों की दुकान में चोरी यह घटना से व्यापारियों में दहशत फैल चुकी है। इन सब बातों के मद्देनजर व्यापारी संगठन ने थाना प्रभारी हथगाम आदित्यसिंह को इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग पत्र सौंपा।
इस अवसर पर लखन लाल साहू, देवेंद्र सोनी, पुष्कर गुप्ता, मेराज उल हसन, जियाउल हसन, डॉ वेद प्रकाश, डॉ अवधेश कुमार, नीरज साहू, मोहम्मद यासीन, जितेंद्र गुप्ता, शरद किशोर गुप्ता, विवेक गुप्ता, राकेश गुप्ता, मोहम्मद नईम आदि लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें