त्योहारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए -सीओ लालगंज
(सिओ लालगंज द्वारा सराहनीय कार्य)
सीओ लालगंज द्वारा आदिवासी व ग्रामीण जनता में खाद्य सामग्री का वितरण
संतोष कुमार
मिर्जापुर। कोतवाली लालगंज के चौकी बरौंधा के अंतर्गत ग्राम मटिखना पहड़ी पर बस्ती में सीओ भानु प्रकाश सिंह आये। जिसमें बेलन बरौंधा चौकी व तिलाव चौकी लालगंज पुलिस बल के साथ पहुंच कर लोगों को आने वाला त्यौहार सीजन को मध्य नजर रखते हुए आदिवासी व ग्रामीण जनता के साथ बैनर पोस्टर के माध्यम से मीटिंग कर नियमों व प्रशासन द्वारा निर्गत निर्देशों से अवगत कराया।
ग्रामीण जनता को सोशल डिस्टेंसिंग कोबिड 19 संभावित अग्नि क्षति जुआ शराब नशा मुक्ति और डंडे मार ओवरलोड वाहनों अवैध परिवहन से उत्पन्न रोड एक्सीडेंट आदि बचाओ पर लोगों को जागरूक किया गया। सीओ द्वारा इन सबके नियमों के बारे में जानकारी दी गई। आने वाले त्योहारों में दशहरा दीपावली छठ पूजा इत्यादि पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।
आज बढ़ती हुई महामारी को रोका जा सके और सिओ भानु प्रकाश द्वारा बताया कि आपको कोई समस्या होती है तो आप लोग हमारे नंबर से संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं का निदान पुलिस प्रशासन आपके पास आकर तत्काल कार्रवाई करेगी। उत्पीड़न की समस्या बलात्कार की समस्या किसी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की समस्याओं का निदान तत्काल किया जाएगा। इन जरूरतमंदों को सीओ लालगंज द्वारा खाद्य पदार्थ भी वितरण किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें