ट्रिपल सी की परीक्षा में यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी

कोर्स ऑन कम्प्यूटर कांसेप्ट की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़


सुजाता मौर्य 


लखनऊ। राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौधोगिकी संस्थान NIELIT द्वारा आयोजित ट्रिपल सी की परीक्षा में यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी।



प्रयागराज में परीक्षा केंद्र चन्द्रकला यूनिवर्सल ,नैनी से साल्वर गिरोह का सरगना और संस्थान का मैनेजर व डायरेक्टर अशोक नौटियाल गिरफ्तार। संस्थान में अभियर्थियों की जगह एक्जाम दे रहे 13 साल्वर भी गिरफ्तार। कुल सरगना सहित 14 लोग गिरफ्तार।



एक साथ 26 कम्प्यूटर मॉनिटरों पर ऑनलाईन पेपर साल्व करते सभी साल्वर को यूपी एसटीएफ की टीम ने पकड़ा। अभियर्थियों से 5 - 5 हजार रुपये लेकर संस्थान का डायरेक्टर और गिरोह का सरगना साल्व करा रहा था पेपर। इस दौरान बड़ी मात्रा में कम्प्यूटर, तमाम दस्तावेज, मोबाइल फोन, और 2 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई है 29 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक हो रही ट्रिपल सी की परीक्षा आयोजित किया जाना है।


टिप्पणियाँ