ट्रैक्टर की टक्कर से नव दंपति की मौत...

नारायण मिश्रा 


5 माह पहले हुई थी शादी गांव दरौली से ससुराल जा रहे थे


कानपुर(घाटमपुर)थाना घाटमपुर क्षेत्र की चौकी रेवना अंतर्गत गांव दरौली निवासी मृतक अमर सिंह पासी पुत्र रामप्रसाद मृतक पत्नी रामा अपने पति के साथ गांव दरौली से अपने मायके बामन जा रहे थे तभी रास्ते में राम गोपाल इंटर कॉलेज के सामने एके ब्रिक फील्ड में कार्यरत ट्रैक्टर द्वारा जोरदार टक्कर से नव दंपति की जीवन लीला समाप्त हो गई घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया


मौके पर थाना घाटमपुर पुलिस के द्वारा पहुंचकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया गांव वालों के मुताबिक ट्रैक्टर चालक दुरोली निवासी सत्येंद्र कुरील पुत्र कुल्लू कुरील बताया जाता है बताया जाता है कि मृतक राज ब्रिक फील्ड में ड्राइवर के पद पर कार्य करता था।


टिप्पणियाँ