थाना कैन्ट व थाना कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण कर थाना दिवस में सम्मिलित हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या

रवि मौर्य 


अयोध्या | पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार द्वारा आज थाना कैन्ट व थाना कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण किया गया। थाने में आने वाले आगंतुकों एवं पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी देने के लिए थानो पर स्थापित कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व सैनीटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया गया। तदोपरांत थाना परिसर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, बैरक, हवालात, माल खाना, मेस, कार्यालय का भ्रमण करते हुए शस्त्रों की सफाई और रखरखाव का जायजा लिया गया।


थाने के अभिलेखों रजिस्टर नं0 8, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, टाप टेन अपराधी रजिस्टर, आदि व लंबित विवेचनाओं तथा लंबित शिकायती पत्र की जांच और वांछित अभियुक्तों के संबंध में गहराई से समीक्षा की गई। कोरोना वायरस के दृष्टिगत ग्राम निगरानी समिति के कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कोरोना वायरस से बचाव हेतु समस्त सुरक्षा उपकरणों को धारण कर ड्यूटी करने व पौष्टिक आहार का सेवन करने हेतु पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया। सभी को बताया कि मास्क, ग्लवश का प्रयोग करें, सैनेटाइर का प्रयोग करें, पब्लिक को भी मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें।, भूमि विवाद रजिस्टर, जमानत सत्यापन रजिस्टर अपडेट, वांछित रजिस्टर ठीक पाया गया, टाप 10 रजिस्टर, वांछित रजिस्टर, क्रियाशील रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर ठीक पाया गया, मालखाना में आवश्यक रूप से पड़े माल को निस्तारित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। थाना कैन्ट में थाना दिवस पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया, समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। थाना कैन्ट व कोतवाली नगर के निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक / एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार सहित सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर निपुण अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी श्रुति गुप्ता (यू.टी.), प्रभारी निरीक्षक थाना कैन्ट व कोतवाली नगर मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ