तीन किसानों के खिलाफ पराली जलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज
पराली जलाने वाले आरोपियों के खिलाफ राजस्व कर्मियों ने मुकदमा कराया दर्ज
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर। खागा तहसील के अंतर्गत खखडेरू थाना क्षेत्र के अंजना कबीर गांव में तीन किसानों के खिलाफ पराली जलाने के आरोप में नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा ने मुकदमा दर्ज कराने हेतु तहरीर पुलिस को दिया। खागा तहसील क्षेत्र के खखडेरू थाना अंतर्गत अंजना कबीर गांव निवासी मंजू हसन पुत्र अब्दुल हसन व ग्राम सुदेशरा में अकबर पुत्र अफतर खां एवं रहमत पुत्र जियाउद्दीन आदि तीनों लोगों के खिलाफ पराली जलाने के आरोप में 25 सौ रुपए प्रति ब्यक्ति जुर्बाना किया। ग्रामीणों ने बताया कि नायब तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा, लेखपाल जंग बहादुर सिंह पटेल व जितेन्द्र सिंह आदि ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। खखडेरू थाना एस आई प्रेम पाल सिंह कि राजस्व टीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें