सुबह टहलने गये युवक पर हुआ जानलेवा हमला...

प्रकाश शुक्ला   


उन्नाव। मामला उन्नाव जिले के पीडी नगर इलाके का है जहां मोहित पांडे सुबह पीडी नगर टहलने जाता था वही पहले से घात लगाए अमरेंद्र सिंह अपने तीन साथियों के साथ अचानक आ गया और मोहित को बुरी तरीके से पीटने लगा व असलहे की बट से सर पर वार किए गए जिससे मोहित पांडे बुरी तरीके से घायल हो गया


इस तरह मोहित को मारखाते देख वहां पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी यह देख हमला वर मौके से फरार हो गए लोगों ने मोहित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हैलट के लिए रिफर कर दिया गया है डाक्टरों ने मोहित की हालत नाजुक बताई जा रही है।


टिप्पणियाँ