स्टैटिक मजिस्ट्रेट के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिया:-जिलाधिकारी

संजय मौर्य 


कानपुर नगर। जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रतिदिन प्राइवेट कोविड फैसिलिटी का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज मंधना स्थित रामा मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दिन की शिफ्ट में तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित नहीं मिले, अतः उनके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने आई सी यू ड्यूटी के डॉक्टर इंचार्ज से बात कर मरीजो को दिए जा रहे इलाज के विषय मे जानकारी ली गयी । उन्होंने यहां एडमिट मरीजो से वीडियो कॉल कर उनको इलाज कैसा मिल रहा है के विषय मे जानकारी की।


उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि ओवर बिलिंग ना हो ,इस पर विशेष निगरानी रखी जाए।


उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण करा लिया जाए कि कहीं पर भी बरसात का पानी एकत्र न हो जिससे डेंगू मच्छर ना पनपने पाए । साथ ही एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव किया जाता रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ