सोहरामऊ इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई बेहतर..
अंकित शुक्ला
नवाबगंज राष्ट्र की बात नवाबगंज संवाददाता ने किया राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार प्राप्त स्नेहिल पाण्डे से मुलाकात। आज सोहरामऊ इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य स्नेहिल पांडे टीचर मयंक बाजपेई से मुलाकात किया वहां की साफ सफाई देख कर लगा कि उन्नाव जिले में कोई ऐसा स्कूल नहीं है ऐसे तो मैंने कहीं भी स्कूल में व डिग्री कॉलेज तक नहीं देखा है आज तक डिग्री कॉलेज में भी यह सब साफ सफाई जितना इंग्लिश मीडिय स्कूल सोहरामऊ की प्रधानाचार्य स्नेहिल पांडे जी का किया हुआ कार्य है इन्होंने आज तक अपने भारत देश के नाम के लिए कुछ भी किया हैं कहीं भी हद तक पहुंच सकती है जैसे कि अभी इन्होंने एक राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त किया है
इन्होंने आज भी ड्राइंग बनाकर बच्चों के घर तक पहुंचा रही है बच्चों से इतना प्यार लगाओ रखती है कि उनकी पढ़ाई के लिए हर चीज स्पेलिंग हर उस पर लिख कर रखती है हर बच्चा पढ़ें इंग्लिश में बात करें यहां तक किसी की भी मदद भी करती हैं जैसे कि बहुत सारे गरीब बच्चों को पेंसिल रबड़ कटर बुक कापी भी वितरण करती हैं इन्होंने अपनी सैलरी से भी अपने स्कूल में अपने बच्चों को पैसे खर्च करती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें