शिक्षिका स्नेहिल पांडे को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया....
अंकित शुक्ला
उन्नाव | नवाबगंज ब्लाक के रामनरेश विमल सभागार में ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने ब्लाक क्षेत्र के सोहरामऊ अंग्रेजी मीडियम स्कूल की प्रधानाचार्या स्नेहिल पांडे को सम्मानित किया। राष्ट्रपति से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका स्नेहिल पांडे को ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा व पुष्प गुच्छ देते हुए सम्मानित करते हुए ब्लाक प्रमुख अरूण सिंह ने कहा कि ये उन्नाव जनपद व नवाबगंज ब्लाक के लिए गौरव की बात है कि शिक्षिका स्नेहिल पांडे को इस वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया
इससे पूर्व राष्ट्रपति से पुरस्कृत स्नेहिल पांडे की मां सुधा देवी शुक्ला को भी शिक्षा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है वो भी नवाबगंज ब्लाक क्षेत्र में ही स्थित एक स्कूल में शिक्षिका है। ब्लाक सभागार में आयोजित सम्मान समारोह सम्मान से अभिभूत शिक्षिका स्नेहिल पांडे ने ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह, एस डी आई के डी यादव, ए डी ओ आइ एस बी विजय रावत, ए डी ओ डब्ल्यू मोनिका सिंह सहित सभागार मे मौजूद साथी शिक्षकों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रधानों वह ब्लाक कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें