शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

ब्लाक हमारा आज भी अच्छा है..


और आगे भी..


आप लोगों के सहयोग से अच्छा ही रहेगा. . .


बच्छराज सिंह मौर्य 


फतेहपुर (हथगाम)। कल्लू प्रसाद रामपाल इण्टर कालेज रायचंद्रपुर के प्रांगण में ब्लाक स्तरीय शिक्षक समारोह के आयोजन में खण्ड शिक्षा अधकारी व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षकों एवं विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को हार्दिक स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया। 



शिक्षक समारोह का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। सम्मेलन में खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ पाठक व जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ विनोद कुमार सिंह ने सेवा निवृत्त शिक्षकों रमेश प्रसाद गुप्त, गुलाब सिंह, सन्तोष कुमार यादव, शिक्षिकाओं में कुलदीप द्विवेदी, सुल्ताना खातून को बैज अलंकरण व माल्यार्पण के साथ शाल व प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया।


विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं में बबलू सोनी, रामप्रसाद, फिरोज अहमद, बृजेन्द्र प्रसाद, अरुण त्रिपाठी, नरसिंह यादव, इकबाल नदीम, मो0 अशरफ, ओमनारायण, सरिता शर्मा (लक्ष्मीबाई), नाजनीन अख्तर शिक्षा मित्र, अमित कुमार शिक्षामित्र, महेंद्र सिंह अनुदेशक का माल्यार्पण कर व बैज अलंकरण कर व प्रमाण पत्र स्वागत किया गया।


समारोह में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ पाठक ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षा का स्तर ठीक करने व सुसज्जित करने में संकुल शिक्षक नींव के पत्थर और ए आर पी प्रवक्ता है। बबलू सोनी आदि टीचर चमकते तारे हैं, इनसे सभी लोग प्रेरणा लें। आप लोग दृढ़ निश्चय कर प्रवीण बन सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा यदि मुझसे कोई अनीति कार्य हो तो उसे अवगत अवश्य कराएं। विद्यालयों की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षकों की अब कमी नहीं है, कुनबा बढ़ रहा है। कम्पोजिट ग्रांट भी पर्याप्त आ रही है।


श्री पाठक ने सेवा निवृत्त शिक्षकों की लम्बी उम्र और स्वस्थ रहने की कामना की। अध्यक्षता कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर हमेशा यादगार रहेगा क्योकि ऐसा समारोह पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण किया गया है और किया जाएगा बशर्ते सभी शिक्षक कंधे से कंधा मिलाकर चलें और संगठन को मजबूत करें। ब्लाक हमारा आज भी अच्छा है और आगे भी आपलोगों के सहयोग से अच्छा ही रहेगा। उन्होंने समारोह के व्यवस्थापक वीरेन्द्र कुमार और रमेश चन्द्र को धन्यवाद दिया। सफल संचालन कर रहे शिव शरण बन्धु ने बेटी पर स्व रचित गीत भी सुनाया। जिसकी सराहना की गयी। इसके अलावा शिक्षक राकेश कुमार वर्मा, विवेक पाण्डेय, सरिता शर्मा, रमेश प्रसाद गुप्त, वीरेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह, वृजेश द्विवेदी, प्रत्युष मिश्र आदि ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर नरेंद्र सिंह, गंगासागर, प्रमोद कुमार, दुर्गासिंह, अखिलेश वर्मा, वृजेश सिंह यादव, नवल सिंह, अनिल मौर्य, आनन्द सिंह, लाल सिंह, विपिन मौर्य, शिवशंकर, शशी देवी, सुरेंद्र प्रताप सिंह आदि ब्लाक के शिक्षकों की उपस्थिति रही।


टिप्पणियाँ