शिक्षा से जीवन में आता उजाला:-विधायक
बच्छराज सिंह मौर्य
मिशन प्रेरणा के अंतर्गत निशुल्क यूनिफार्म का हुआ वितरण
विधायक ने मेघा का किया सम्मान तथा पौधरोपण
फतेहपुर | बिंदकी शिक्षा से जीवन में उजाला आता है इसलिए सभी को शिक्षा जरूरी है यह बात खजुहा ब्लाक क्षेत्र के टिकरी मनौटी गांव में प्राथमिक विद्यालय में आयोजित मिशन प्रेरणा के अंतर्गत निशुल्क यूनिफार्म वितरण पौधरोपण तथा मेघा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बिंदकी क्षेत्र के विधायक करण सिंह पटेल ने कहा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार शिक्षा को बढ़ावा दे रही है
खासकर प्राथमिक शिक्षा को और भी बेहतर बनाया जा रहा है इसी के चलते अब अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी प्राथमिक व जूनियर विद्यालय में शिक्षा दिलाने के लिए अग्रसर हो रहे हैं इस मौके पर उन्होंने बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरित किए तथा कई मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का भी काम किया इतना ही नहीं उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया तथा अन्य लोगों से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा उनकी सेवा कर बड़ा करने को भी कहा ताकि धरती को हरा-भरा बनाया जा सके और आने वाले समय में वह मनुष्य के लिए ऑक्सीजन देकर जीवनदायिनी का काम कर सकें इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार सहित तमाम लोग मौजूद रहे|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें