शहीदों को याद करने का सुंदर मौका 

लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन का विचार गोष्ठी 


बच्छराज सिंह मौर्य 


फतेहपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 145 वीं जयंती के शुभ अवसर पर लगातार आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमो की श्रंखला में फतेहपुर शहर के सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डिप्टी कलेक्टर हिक्मत उल्ल खां पार्क में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन फतेहपुर द्वारा विचार गोष्ठी एवम् दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया।



कार्यक्रम का शुभ आरंभ फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी राजेश सिंह व व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ल द्वारा संयुक्त रूप से स्वतंत्र संग्राम सेनानी डिप्टी कलेक्टर हिक्मत अल्ल खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इसके पश्चात प्रतिमा पर माल्यार्पण गण मान्य नागरिकों के द्वारा किया गया।


ऐसे कार्यक्रमों से देश भक्ति भावना.. जागृति होती है.. और देश के प्रति लगाव बढ़ता है...


विचार गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए मुख्य वक्ता आचार्य कमलेश योगी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से देश भक्ति भावना जागृति होती है और देश के प्रति लगाव बढ़ता है। उन्होंने यह भी कहा की शहीदों को याद करने का सुंदर मौका प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 9 जून 1857 को डिप्टी कलेक्टर हिक्मत उल्ला खां जी ने नेतृत्व में अंग्रेज़ो से स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी।



सर्व प्रथम देश में फतेहपुर जनपद को स्वतंत्र करवाया और 11जुलाई को कोतवाली गेट में ही उनको फांसी दी गई और वे देश के नाम में हस्ते हस्ते शहीद हो गए। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवीन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय सचान, समाज सेवा राम चन्द्र सिंह, मंत्री मनोज कुमार शुक्ल भी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ