शातिर दुराचारी अभियुक्त पर कार्यवाही जारी
कमिश्नरेट लखनऊ की अपराधियों के खिलाफ ताबड़ तोड़ कार्यवाही जारी
अलोक शर्मा
लखनऊ। पुलिस उपायुक्त चारु निगम के मार्गदर्शन एवं अपर पुलिस उपायुक्त अमित कुमार के निकट पर्वेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखंड स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट धनन्जय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में मुखबिर की सूचना के आधार पर मटियारी चौराहे के पास से एक शातिर दुराचारी अभियुक्त प्रवीण कुमार यादव पुत्र अपर नाथ यादव नि० 487/23 एफ विनोवापुरी थाना को शहर सुल्तानपुर हाल पता फ्लैट नं० 301 कृष्णा अपार्टमेंट ।।। फ्लोर फैजाबाद लखनऊ को उसकी महिला साथी सहित गिरफ्तार किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें