सी.एच.सी. में अनुपस्थित डॉक्टरों का वेतन रोकने के निर्देश

जिलाधिकारी एवम सी.एम.ओ. ने घाटमपुर सी.एच.सी. का किया औचक दौरा दोषियों पर की सख्त कार्रवाई...


संजय मौर्य 


कानपुर नगर। जिलाधिकारी कानपुर नगर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर द्वारा घाटमपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 3 डॉक्टर तथा 16 अन्य स्टाफ अनुपस्थित मिले सभी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये।



निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुल बेड़ो की संख्या के विषय मे जानकारी की तो उपस्थित डाक्टर ने बताया कि वतर्मान में 12 बेड है इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 30 बेड़ की क्षमता से सभी सीएचसी संचालित है आपके यहाँ 12 बेड ही क्यो चल रहे है , इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जब 30 बेड होने चाहिए तो 12 बेड क्यो है यह लापरवाही है जिसके दृष्टिगत कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने भर्ती मरीजों के परिजनों से जानकारी की उन्हें कोई समस्या तो नही दवा बाहर से तो मनायी नही गई इस पर भर्ती मरीज के तीमारदार सुरेश कुमार निवासी भेदवना पोस्ट बेहटा बुजुर्ग ने बताया कि पुत्र को बुखार आ रहा है दवा तो अस्पताल से दी जा रहे है किंतु बाहर से जांच करायी गई इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित डॉ सुरेंद्र सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये।


उन्होंने अन्य मरीजो से जानकारी की तो सभी मरीजो व उनके तीमारदारों द्वारा सही इलाज मिलने की बात कही गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी मरीज खांसी, जुखाम, बुखार से पीड़ित आता है तो तत्काल उनका एंटीजेंट टेस्ट कराया जाये यदि उसमे निगेटिव आता है तो उसका आर टी पी सी आर तत्काल कराया जाए। स्टॉक रुम का निरीक्षण किया तथा वहां के स्टॉक रजिस्टर को देखा। कड़े निर्देश देते हुए कहा कि 30 बेड की क्षमता से सीएचसी संचालित हो यह प्रत्येक स्थिति में सुनिश्चित कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अधीक्षक डॉ कैलाश चंद्र तथा डॉ सुरेंद्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी गई। समस्त अनुपस्थित कर्मियो का स्पष्टीकरण मांगा गया। अनुपस्थित डॉक्टरों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।


टिप्पणियाँ