सरकार से जन अधिकार पार्टी जिला इकाई ने की 13 सूत्रीय मांग
रवि मौर्य
अयोध्या। केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीति के विरोध में 13 सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी ने सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बाबू सिंह कुशवाहा व भागीदारी संकल्प मोर्चा के आवाहन पर आज जन अधिकार पार्टी जिला इकाई अयोध्या ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 17 वे सोमवार को अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय संपत्तियों को निजी क्षेत्रों की कंपनियों उद्योग पतियों को कौड़ियों के दाम बेचा जा रहा है जो उचित नहीं है.. जाप
ज्ञापन में कई जनहित के मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए जन अधिकार पार्टी व भागीदारी संकल्प मोर्चा ने प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, महंगाई, आरक्षण में छेड़छाड़ सरकारी कंपनियों को औने पौने दाम पर बेचने को डीजल पेट्रोल की बेतहाशा वृद्धि, निजी करण, नई कृषि नीति, नई शिक्षा नीति, छोटे, मझले, किसानों, व्यापारियों के कर्ज माफ व बिजली के बिल माफ, आवारा पशुओं की समुचित व्यवस्था आदि को लेकर भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा किए जा रहे, विरोध प्रदर्शन की तरफ ले जाना चाहता हूं, प्रदेश में चारों तरफ हर रोज हत्या , लूट ,बलात्कार और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। जिसमें से घटनाओं को भागीदारी संकल्प मोर्चा ने सरकार के समक्ष रखा है किंतु ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार का प्रशासन पर नियंत्रण बिल्कुल खत्म हो गया है। चारों तरफ त्राहि-त्राहि मचा हुआ है किसानों की समस्या अलग।
डीजल पेट्रोल की कीमतें अलग आसमान छू रही है। किंतु सरकार कुछ भी सुनने, समझने ,मानने और अवांछित तथ्यों के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। इस सम्बन्ध में जन अधिकार पार्टी एवम् भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा पिछले 1 जून से 7 जून तक लगातार धरना प्रदर्शन भी किया गया और उसके बाद भी लगातार प्रत्येक सोमवार को प्रदर्शन किया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से महामहिम को भी भेजा जा रहा है किन्तु शासन, प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
लोक तंत्र में जनता की आवाज की अनदेखी अच्छी नहीं..
जन अधिकार पार्टी जिला इकाई अयोध्या के जिला अध्यक्ष विकास मौर्य ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। चारों तरफ जंगलराज कायम है। अपराध पर अधिकारियों का नियंत्रण लगभग समाप्त हो चुका है। किसान त्रस्त है मजदूर, व्यापारी भूखे मरने के कगार पर पहुंच गए हैं।
श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तार में धर्मपुर गांव को उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा..
अन्य गांवों की तरह धर्मपुर को उचित मुआवजा दिया जाए..
ज्ञापन सौंपने वालों में विकास मौर्य जिला अध्यक्ष डॉक्टर बाबूराम मौर्य जिला सलाहकार, वीरेंद्र कोरी, महेश कुमार दिलीप, सदर तहसील में जिला कोषाध्यक्ष महेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा गया मिल्कीपुर तहसील में अरविंद मौर्या विधानसभा अध्यक्ष मिल्कीपुर के नेतृत्व में महावीर, किशन पासवान मौर्य, गोविंद पासवान आदि लोगों ने एसडीएम मिल्कीपुर को ज्ञापन सौंपा। बीकापुर तहसील में जिला महासचिव आशीष मौर्य और विधानसभा अध्यक्ष बीकापुर अनंतराम मौर्य के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें