सरकार के खिलाफ थाली व लोटा बजाकर किया अनोखा प्रदर्शन
(मामला श्रीराम एयरपोर्ट विस्तार का)
गंजा धर्मपुर व कुटिया गांव को नहीं मिल रहा है उचित मुआवजा
रवि मौर्य
अयोध्या। धर्मपुर, कुटिया, गंजा की सैकड़ों महिलाओं ने किया अनोखा प्रदर्शन सरकार के खिलाफ थाली व लोटा बजाकर किया। उचित मुआबजा या एयरपोर्ट को कहीं और स्थान्तरित करने की मांग।
मुआवजा देने में प्रशासन का सौतेला व्यवहार
तख्तियों पर लिखे थे स्लोगन "योगी जी मैंने दिया आपको वोट। आपने किसानों के हाथों में दिया कटोरा"। "हमें दीजिए उचित मुआवजा या फिर एयरपोर्ट कीजिए कहीं और स्थान्तरित"। गंजा धर्मपुर व कुटिया गांव को नहीं मिल रहा है उचित मुआवजा, प्रशासन मुआवजा देने में कर रही सौतेला व्यवहार।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें