सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वी जयंती की तयारी
संजय मौर्य
कानपुर। देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री भारतरत्न बल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयन्ती की पूर्व संध्या पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मूलगंज चैराहा स्थित पटेल प्रतिमा को नहला धुलाकर सुवसित फूलमालाओं से सुसज्जित किया। पुष्पांजलि सभा मे पटेल को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महानायक कर्मयोगी बताते हुए महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष शंकर दत्त मिश्रा कहा कि गुजरात के एक छोटे किसान परिवार मे सन् 1875 मे जन्मे बल्लभ भाई पटेल ने अभाव ग्रस्त परिस्थितियों मे भी कठिन परिश्रम से प्राथमिक व उच्चशिक्षा प्राप्त करके ‘‘बैरिस्टर‘‘ बनने वाले पटेल ने गुजरात के भीषण सूखाग्रस्त त्रासदी एवं क्रूर अंग्रेजी हुकूमत के जुल्मो से त्रस्त किसानो को संगठित कर उनके हक मे जुझारु आंन्दोलन की सफलता दिलाने वाले बल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी के सानिध्य मे भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन मे कूंदकर अपने शौर्य व बुद्धिमतापूर्ण व्यक्तित्व के कारण सरदार बल्लभ भाई पटेल के रुप मे विख्यात हुये।
सन् 1918 से 1942 के मध्य सभी आन्दोलनो मे जेल यातना सहने के बाद 1947 मे देश को प्राप्त आजादी के पश्चात लौहपुरुष बनकर देश के उपप्रधानमंत्री के रुप मे 565 देशी रियासतो को द्रढ़ता एवं कटिबद्धता से देश के नव विकसित लोकतांन्त्रिक व्यवस्था मे समाहित कर अपनी विलक्षण कार्यशैली का परिचय दिया।
देश सरदार पटेल की त्याग तपस्या एवं राष्ट्र प्रेम को सदैव याद रखेगा। इस कार्यक्रम का संयोजन ग्रीनबाबू सोनकर व सभा संचालन नन्द किशोर कोरी ने किया। पुष्पांजलि सभा मे संजीव दरियावादी इक़बाल अहमद गुलाब सिंह राजकुमार यादव सुबोध बाजपेई महेंद्र सिंह भदौरिया राजेन्द्र सिंह टिल्लू सुरेश अग्रहरी ब्रजभान राय कैलाश झा ज़फर अली आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें