सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर चित्र में माल्यार्पण कर लिया एकता की शपथ...

बच्छराज सिंह मौर्य 


खागा (फतेहपुर) हथगाम क्षेत्र के सभी माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर छात्र,छात्राओं व शिक्षकों ने देश की एकता,अखंडता और सुरक्षा की शपथ लिया। तथा देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती 2014 से पूरे देश में हर साल राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।उसी कड़ी में आज हथगाम क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई, गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कालेज हथगाम, छिवलहा जोन के शिव शंकर अग्रहरि मां सुंदरी देवी इंटर कालेज नवाबगंज, जनता इंटर कालेज छिवलहा सहित सभी माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री, भारत रत्न से सम्मानित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई गई


विद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और चयनित छात्रों के नाम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भेजे गए। जनपद, मण्डल एवं राज्य स्तर पर चयनित छात्रों को सरदार सरोवर बांध के अन्तर्गत बनाई गई स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (पटेल जी की मूर्ति एवं स्थल) के शैक्षिक भ्रमण का अवसर मिलेगा। पटेल जी की जयंती पर जैन शोध संस्थान द्वारा ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई। राष्ट्रीय एकता दिवस पर मां सुंदरी देवी इंटर कालेज नवाबगंज के छात्र छात्राओं ने विभिन्न धर्मो की पोशाक पहने हुए एकता का संदेश दिया।वही राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई के प्रधानाचार्य एवं छिवलहा जोन के नोडल अधिकारी ने बताया कि वल्लभभाई पटेल ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया। बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व करने पर पटेल को सत्याग्रह की सफलता पर वहां की महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान किया । आजादी के बाद वे देश के प्रथम गृहमंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने।वही शिक्षक अवध किशोर ने बताया कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने 562 छोटी-बड़ी रियासतों को भारतीय संघ में मिलाकर देश का निर्माण करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके लिए उन्हें लौह पुरुष की उपाधि मिली। शिक्षक विपिन श्रीवास्तव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वे हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं, हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।वही जनता इंटर कालेज छिवलहा के प्रधानाचार्य डॉ सुरेन्द्र कुमार मालवीय जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर दृढ़ निश्चयी बनें ।और अपने इरादों को पक्का कर जीवन में आगे बढ़ें। और सरदार वल्लभभाई पटेल एक ऐसी शख्सियत थे। जिनको राष्ट्रपिता ने लौह पुरुष की उपाधि दी। उनका साधारण जीवन उच्च विचार हमारे लिए आदर्श है ।और अपने पक्के इरादों को साथ लेकर बढ़ने का प्रेरणा देता है। ‌ इसी प्रकार धाता में सरदार वल्लभभाई पटेल और पुरुष की जयंती के अवसर पर अपना दल यस की ओर से जिला अध्यक्ष अनिल उमराव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवी द्वारा पटेल नगर स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। और तत्पश्चात जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों को फल वितरण किया। इस अवसर पर अपना दल यस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल जी का फतेहपुर आगमन पर स्वागत किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनिल उमराव लखन सिंह पटेल प्रशांत प्रताप सिंह उमेश शर्मा मनोज सिंह अरविंद सिंह कुशवाहा ऋषभ पटेल राजेश पटेल विवेक सिंह राजेंद्र पटेल महिला मंच रेखा देवी क्रांति देवी सहित अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। इसी तरह से सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर पटेल सेवा संस्थान फतेहपुर द्वारा परीक्षा वर्ष 2020 में ग्रेड प्राप्त सेंट मेरी स्कूल खागा कक्षा दसवीं की छात्रा अंशिका कटियार पुत्री अनुराग कुमार को मेधावी सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किया गया।


टिप्पणियाँ