सपा नगर अध्यक्ष ने जुलूस का जोरदार स्वागत कर दिया मुबारकबाद...

बच्छराज सिंह मौर्य 


खागा (फतेहपुर) कस्बे में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को होने वाले पर्व में समाजवादी पार्टी के खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख के नेतृत्व में चौक बाजार स्थित चौराहे पर जोरदार स्वागत किया।तथा जुलूस में सरीक सभी को दिली मुबारकबाद दिया


शुक्रवार को जुलूस का स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी के खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख ने बताया कि इस पर्व के अवसर पर अपने लगभग दो दर्जन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया है।तथा उन्हें दिली इच्छा से मुबारक वाद दिया गया है। और इन्होंने बताया कि बस स्टाप स्थित नूरी मस्जिद के पेशेइमाम हाफिज रियाज़ के नेतृत्व में जी टी रोड शब्जी मण्डी होते हुए किशनपुर रोड तहसील तक जुलूस निकाला और वही से वापस होकर चौक बाजार होते हुए नगर पंचायत, मानू का पुरवा होकर पुनः नूरी मस्जिद में वापस आकर जुलूस का समापन किया गया। इन्होंने बताया कि इस दौरान जुलूस के सुरक्षा ब्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने रखने के उद्देश्य से खागा कोतवाल आर के सिंह भारी मय फोर्स के साथ साथ जायजा लेते रहे। और कोविड 19 के नियमों का उल्लघंन करने वालों को हिदायत देते हुए नियमित रूप से पालन करने की अपील करते रहे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख,अंशु यादव अध्यक्ष समाज एकता युवा टीम, परवेज़ आलम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छात्र सभा, अंकित यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यू जनसभा,अशरफ फारूकी आरिफ कुरैशी पूर्व नगर उपाध्यक्ष, अकरम सौदागर नगर सचिव, कैलाश सविता नगर सचिव, इदरीश फारूकी नगर सचिव,मुकीम खान नगर सचिव,हाफिज बिलाल,अलबक्श सौदागर नगर अध्यक्ष यू जनसभा,आवेश खान विधानसभा उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, शाहरूख खान जिला सचिव अल्पसंख्यक सभा,शकील ताज कव्वाल,मारकंडे नाथ,मुकीम शेख,रवि सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ