सड़कों पर नहीं सजेंगे दुर्गा पांडाल 

त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की हुई बैठक



बच्छराज सिंह मौर्य 


फतेहपुर। खागा कोतवाली में आगामी आने वाले त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कोविड 19 संक्रमण के बचाव में त्योहारो को सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए। खागा कोतवाली परिसर में आयोजित की गई बैठक में पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कोतवाली  प्रभारी निरीक्षक  आर के सिंह ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण को संज्ञान में लेते हुए आगामी आने वाले त्योहारों को लेकर नगर सहित कोतवाली क्षेत्र समस्त दुर्गा पंडाल सजाने वाले लोगों के सहित क्षेत्र के समस्त ग्रामों के प्रधानों एवं गणमान्य नागरिकों व बुद्धजीवियों की बैठक की गयी है। जिसमें सभी लोगों को जानकारी दी गई कि इस बार प्रमुख सड़कों एवं चौराहों में दुर्गा पंडालों की स्थापना नहीं कि जाएगी केवल गलियों में व सड़कों से दूर अंदर के मोहल्लों में दुर्गा जी की प्रतिमा को स्थापित किया जा सकता है। 


स्थापित होने वाले पंडालों में कोविड 19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस,मास्क व सेनेटाइजर का छिड़काव करगें। सैनिटाइजर के साथ साथ थर्मल स्कैनिंग उपकरण भी होना चाहिये तथा फर्श पर शारीरिक दूरी हेतु गोला बनाए जाए एवं प्रवेश द्वार पर हैंड सैनिटाइजर तथा थर्मल स्कैनिंग अवश्य हो। कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों एवं आगंतुकों के प्रवेश एवं निकाल के अलग-अलग एवं थर्मल संभव एक से अधिक रास्ते सुनिश्चित किए जाएं।


टिप्पणियाँ