सड़क दुर्घटना में महिला की हुई मौत

प्रकाश शुक्ला 


उन्नाव। सड़क दुर्घटना में महिला कि हुई मौत यह पूरा मामला दही चौकी क्षेत्र का है आपने रिश्तेदार से मिलने गई जो कि लोन नदी के पास रहते हैं वहा मिलकर वापस इब्राहिम बाग जा रहे थे पति और एक तीन साल कि लड़की व पत्नी मोटरसाईकिल से थे अपने घर के लिए वापस जैसे ही वह खाना खाजाना होटल के पास पहुंचे पीछे आ रही सरकारी जनरथ बस ने मोटरसाइकिल मे टक्कर मार दिया जिससे गाड़ी उछल कर दूर जा गिरी जिससे छोटी सी बच्ची को भी चोट लगी और पत्नी की मौके पर मौत हो गई पति घायल हुआ।



गुस्साए हुए मोहल्ले वासियों ने रोड पर लगाया जाम मौके पर पहुंचकर बॉडी को सरकारी अस्पताल भिजवाया उसके बाद मोहल्ले वासियों को समझा-बुझाकर अपने-अपने घर भेजा मौके पर दही चौकी प्रभारी प्रेम नारायण सरोज जी व औद्योगिक क्षेत्र चौकी इंचार्ज अमित सिंह जी साथ ही यातायात अधिकारी भी पहुंचे जिसके बाद रोड चालू हो सका लगा।


टिप्पणियाँ