सब्जी लेने गये युवक की मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ..
धीरज तिवारी
उन्नाव | सब्जी लेने गये युवक की मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ बंद फाटक हरदोई पुल के नीचे जीआरपी रेलवे कैंपस के सामने सब्जी मंडी में सब्जी लेने गए लोक नगर निवासी राम जी की सुपर स्प्लेंडर बाइक नंबरUP,35AM,3585 चोरी कर ली गई रामजी ने से मिली जानकारी के अनुसार
समय लगभग 7.30 बजे शाम को अपनी मोटरसाइकिल सब्जी मंडी से कुछ दूरी पर खड़ी करके सब्जी लेने चला गया 15 से 20 मिनट बाद जब वह वापस आया तो उसकी बाइक वहां से पार हो चुकी थी पीड़ित ने अपनी बाइक चोरी का प्रार्थना पत्र सदर कोतवाली में दे दिया है प्रार्थना पत्र लेने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच कराने के आदेश देकर उससे जाने को कहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें