साड के गर्दन में फसी सायकिल रेस्क्यू कर निकाला गया...

रवि मौर्य 


अयोध्या | मिल्कीपुर कुमारगंज में गौबंश के गले में सायकिल फस गयी स्थानीय लोगो ने वन विभाग को सूचना सूचना दी खबर मिलते ही वनक्षेत्राधिकारी स्वास्थ विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुच कर रेस्क्यू करके बाहर निकाला कस्बा कुमारगंज में आलू मंडी के पास एक साइकिल खड़ी थी तभी वहां पर गौबंशीय साड घूमता हुआ आया


और साइकिल के फ्रेम में सर डाल दिया लेकिन गले से साइकिल नही निकल पायी ,साँड़ काफी देर तक परेसान रहा आसपास के लोगो ने सूचना वन विभाग टीम को दी सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुच कर काफी देर तक रेस्क्यू किया सफलता न मिलती देख पशु चिकित्सक को बुलाकर साड को बेहोश किया गया उसके बाद गले से साइकिल निकालने में सफलता मिली ।


टिप्पणियाँ