रेलवे प्रशासन की लापरवाही से ट्रक मे लगी आग ड्राईवर झुलसा...

नागेन्द्र कुशवाहा


देवरिया | मलगोदाम के पास बिजली विभाग और रेलवे की लापरवाही सामने आयी है जिसमे सरकारी चावल लोडिंग करने जा रहे एक ट्रक मे बिजली का करंट उतरने से ट्रक मे आग लग गया । वही ड्राइवर भी घायल हो गया । दरअसल रेलवे प्रशासन कॊ रेलवे माल गोदाम पर पूरी व्यवस्था देखने का जिम्मेदारी मिली है । लेकिन रेलवे प्रशासन की लापरवाही से यहा तीसरा हादसा हो गया


इसके पहले भी एक खाद लोडिंग करने जा रहे एक 14 चक्का मे तार के सटने से आग लग गया था और टायर जलकर उड़ गया था जिसमे ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया था ।उसके बाद ट्रक मालिको ने विभाग कॊ कई बार लिखित और मौखिक शिकायत दिया था । उसके बाद भी न ही तार हटाया गया और नहीं कोई ठोस कदम उठाया गया । जिससे यहा फिर तीसरा हादसा हो गया । हादसे के बाद ट्रक मालिक अनशन पर बैठे है । उनकी माँग है कि जब तक तार कॊ हटाया नहीं जाता वे अनशन पर बैठे रहेंगे । इस अनशन मे देवरिया ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन अध्यक्ष जयप्रकाश पाण्डेय, हरेंद्र यादव संतोष विश्वकर्मा, सुभाष नेता , अजय विश्वकर्मा, देवानंद आदि सैकड़ों ड्राइवर व ट्रक मालिक मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ