राष्ट्रीय विकलांग पार्टी को बदनाम करने के शाजिश
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने मोहम्मद तारिक के खिलाफ प्रेस क्लब अध्यक्ष को दिया ज्ञापन
संजय मौर्य
कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को ज्ञापन दे कर विडियो बना कर यू टयूब पर प्रसारित कर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी को बदनाम करने वाले मोहम्मद तारिक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने थाना नवाबगंज में भी मोहम्मद तारिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिये प्रार्थना पत्र दिया है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की मोहम्मद तारिक नामक व्यक्ति पत्रकारिता के नाम पर लोगों को ब्लैक मेल करता है। तारिक ने एक विडियो बना कर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की छवी को धूमिल करने की कोशिष की है।
मुकदमा दर्ज कराने के लिए नवाबगंज थाने में दी तहरीर
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी पार्टी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाने के साथ साथ न्यायालय में मान हानी का मुकदमा भी दर्ज करायेगी। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की तारिक जैसे लोग कुछ रूपयों के खातिर समाज में गन्दगी फैला रहे हैं। इनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिये। ज्ञापन देने वालों में वीरेन्द्र कुमार, प्रमोद मिश्रा, राहुल कुमार, कान्ति देवी कुशवाहा, अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, शिवदेवी सिंह चौहान, आनन्द तिवारी, अनिल कुमार वर्मा, सह सचिव पवन राने आदि शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें