रामकरन कश्यप ने जाप से किया बागरमऊ चुनाव के लिये नामांकन

बांगरमऊ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा से
जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार रामकरन कश्यप का हुआ नामांकन


प्रकाश शुक्ला 



उन्नाव। बांगरमऊ उपचुनाव में हो रहे नामांकन मैं आज भागीदारी संकल्प मोर्चा जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार रामकरन कश्यप जीने बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद के लिए आज नामांकन कराया जिसमें अहेम भूमिका उन्नाव जनपद के जिला प्रभारी रामगोपाल कुशवाहा व सी०ए० प्रदेश प्रभारी अजय मौर्य और जयनाथ कुशवाहा लखनऊ मंडल प्रभारी के नेतृत्व में रामकरन कश्यप का नामांकन उन्नाव कलेक्ट्रेट में कराया गया।



नामांकन के बाद जैसे ही रामकरन कश्यप अपने विधानसभा क्षेत्र में वापस लोगों के बीच पहुंचे वैसे ही जनता में एक ऐसी लहर देखने को मिली है। जैसे कोई बरसों बाद गरीबों का मसीहा बनकर बांगरमऊ विधानसभा में विधायक प्रतिनिधि के रूप में एक नई जोती उल्लास के साथ उतर कर आया है। पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति के लिए कर्मठ एवं जुझारू व ईमानदार प्रत्याशी के नामांकन में सैकड़ों लोग शामिल रहे


बड़े ही धूमधाम से रामकरन कश्यप जी का नामांकन कराया गया और लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली। भागीदारी संकल्प मोर्चा जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन इस तरीके से हुआ मानव जैसे कोई धरती पर पापों का उद्धार करने के लिए भगवान का अवतार लिया गया हो।


यहाँ नामांकन में शामिल रहे लोग नरेंद्र मौर्य एडवोकेट बांगरमऊ विधानसभा अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी वह राहुल कुशवाहा संगठन मंत्री जीतेंद्र कुमार मौर्य व रन्नो देवी गौतम महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा व नीरज कुशवाहा व धर्मेंद्र कुशवाहा युवा अध्यक्ष अपनी टीम सहित शामिल रहे गोपाल राजपूत अखिलेश राजपूत रूपराम मौर्य रामस्वरूप मौर्य ढाबा मेवालाल बौद्ध चमरौली प्रभा एडवोकेट पीयूष एडवोकेट सोनू मौर्य मीडिया प्रभारी और भारी संख्या में लोग शामिल रहे।


टिप्पणियाँ