पुलिस विभाग के बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस प्रारंभ
लखनऊ में हुई... सूर्या सिविल क्लासेज
मो. नासिर
लखनऊ। पुलिस शहीद दिवस के मौके पर सूर्या सिविल क्लासेज लखनऊ में ऑनलाइन क्लासेस प्रारंभ हुई सूर्य सिविल क्लासेस के प्रबंधक पूर्व डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला का उद्देश्य पुलिस विभाग के बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस कराई जाए।
निशुल्क साथ ही गरीब बेसहारा को भी जोड़ने का काम किया गया है। कम से कम फीस लेकर गरीब बेसहारा को एडमिशन देने का काम भी किया जा रहा है। आपको बता दें शुभारंभ के मौके पर डीजी होमगार्ड विनय कुमार पूर्व डीजी सूर्य कुमार शुक्ला, आईजी नवीन सिकेरा और तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें